महात्मा गांधी विद्यालय लक्ष्मीपुरा में सम्मान समारोह

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लक्ष्मीपुरा श्री राम की नांगल जयपुर में सम्मान समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित से की गई। इसके बाद बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना से आरंभ की गई। इसी कड़ी में अतिथि द्वारा परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान खेलकूद नियमित विद्यालय में उपस्थित होना डिसिप्लिन आने वाले स्टूडेंट को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान सभी आए हुए भामाशाह जगदीश जैन नंद किशोर मीणा मोहनलाल सैनी गोविंद राम मीणा सीताराम शर्मा देवनारायण मीणा मदन लाल मीणा सुनील चौधरी अनिल जैन हरि नारायण मीणा राधेश्याम मीणा ने विद्यालय को फर्नीचर माइक सेट आर्थिक सहयोग प्रदान किया। विद्यालय प्रधानाचार्य मंजू शर्मा ने सभी अतिथियों को माला व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मंच संचालन सुनील जैन ने करते हुए कार्यक्रम का समां बांधे रखा।