www.daylife.page
जयपुर। सी स्कीम स्थित श्री काशीबाई छगनलाल झवेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में CRACK THE WELLNESS CODE संस्था के संयुक्त तत्वाधान में हेल्थ अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
वर्कशॉप में डॉक्टर मीनल शर्मा (न्यूट्रीशन विशेषज्ञ) ने अच्छी डाइट फॉलो करने की टिप्स दी CWC संस्था की प्रोजेक्ट डायरेक्टर गार्गी गोपेश ने संस्था का परिचय दिया एवं बताया कि उक्त प्रोग्राम पूरे राजस्थान के विभिन्न स्कूलों में चलाया जाएगा। विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र कुमार वाजा ने कहा कि CWC संस्था के तहत इस प्रकार की वर्कशॉप का अभिभावक एवं विद्यार्थियों के साथ आयोजित करने पर समाज में हेल्थ अवेयरनेस को नई दिशा मिलती है और अच्छा स्वास्थ्य जीवन का आधार है एक विकसित देश के लिए अच्छा स्वास्थ्य सबसे बड़ा आधार स्तंभ है साथ ही वर्कशॉप मैं पधारे हुए अभिभावक गण एवं अतिथिगण का धन्यवाद ज्ञापित किया।