www.daylife.page
जयपुर। तीन बाणधारी मित्र मण्डल शास्त्री नगर जयपुर के तत्वाधान में आयोजित खाटूवाले श्याम बाबा का द्वितीय विशाल निःशुल्क भंडारा, अल्का मैरिज गार्डन के सामने, अल्का सिनेमा के पास सीकर रोड जयपुर में संस्था के सदस्यो जितेंद्र कुमावत, सुभाष कुमावत, प्रदीप कुमावत, महेश कुमावत, नवीन कुमावत, महेंद्र कुमावत, कमलेश कुमावत, रंजीत कुमार नायक, सौरभ जोशी, भंवर सिंह चौहान, एडवोकेट प्रताप सिंह राजावत, एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह चिराणा, एडवोकेट पारस शर्मा, महेंद्र सिंह, नितिन शर्मा, पप्पू जी तूनवाल, भूपेन्द्र सिंह, पंडित हेमन्त शर्मा, गौरी शंकर जोशी और समस्त श्याम भक्तों के द्वारा आयोजित किया गया।
इस पावन मेले में संस्थापक एवं अध्यक्ष वर्षा नायक व महासचिव विनोद कुमार नायक अखिल समाज सेवा दल ने पहुंचकर श्याम दरबार से आशीर्वाद लिया और सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करते कहा आप ऐसे ही कार्य करते रहे और तीन बाण धारी का सभी पर आशीर्वाद बना रहे।