सरदार पटेल स्कूल में राष्ट्रीय साइंस प्रदर्शनी का आयोजन

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। मानसरोवर स्थित सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय साइंस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने रेनवाटर हार्वेस्टिंग, सोलर सिस्टम, मींस ऑफ़ ट्रांसपोर्ट, हीमोडायलिसिस और होलोग्राम जैसे प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। कक्षा नौ के छात्र यगनदीप, दिव्यांश और सौम्य का प्रोजेक्ट प्रथम स्थान पर रहा तथा कक्षा ग्यारह की छात्रा इशिका का प्रोजेक्ट द्वितीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुजराती समाज के अध्यक्ष मुकेश पटेल जी रहे। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर ज्योति गुप्ता ने कहा इस तरह की आयोजनों से छात्रों और आम जनता में विज्ञान के प्रति जागरूकता एवं रुचि बढ़ती है।