www.daylife.page
जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से चिल्ड्रन हैप्पी स्कूल ढेर की ढाणी को खोनागोरियान जयपुर में सबसे बुद्धिमान कौन क्विज कांटेस्ट जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया इसमें कक्षा 4 से 8 तक 300 छात्र छात्राओं ने बढ चढकर भाग लिया। बच्चों में काफी उत्साह देखा गया संयोजक सुनील जैन ने बच्चों से हास्य कॉमेडी के माध्यम से जनरल नॉलेज संबंधित बड़े रोचक तरीके से सवाल पूछे सही जवाब देने पर इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी ज्ञान का जौहर दिखाते हुए प्रथम अनस खान द्वितीय हिमाद तृतीय असमा सुहाना को गोल्ड मेडल पहनाकर व मोमेंटो अन्य विजेताओं को ज्योमेट्री बॉक्स पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय डायरेक्टर अफसार खांन ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सामान्य ज्ञान जैसी प्रतियोगिता की आयोजन से बच्चों का मानसिंह बौद्धिक विकास होने के साथ-साथ देश दुनिया के सामान्य जानकारी होती है जो भविष्य हमें जीवन भर काम आती है। इस अवसर पर समर्थ स्टाफ ने है भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाया।