RJHS के साथ ही अब अन्य मांगों का भी सरकार करें निदान
www.daylife.page
जयपुर। भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के हमारे प्रतिनिधिमंडल की मांग पर आपने 21 मार्च 2025 को मुलाकात के दौरान अधिकारियों को राजस्थान जर्नलिस्ट हेल्थ स्कीम को तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए थे जो की काफी समय से लंबित थी। आपने इस योजना को तुरंत शुरू करने की बात कही थी। इससे पहले भी सरकार से लगातार हम इसको लागू करने की मांग कर रहे थे। अब उसी अनुरूप राजस्थान जर्नलिस्ट हेल्थ स्किम (आरजेएचएस) योजना गुरुवार को लागू होने जा रही है । भीलवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल इस योजना का शुभारंभ करेंगे । बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने इसकी घोषणा की थी।
इस योजना के तहत अधिस्वीकृत पत्रकारों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रावधान है। हम इसके लिए आपका आभार व्यक्त करते है। उम्मीद है की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और आप हमारे ज्ञापन पत्र में शामिल अन्य मांगों जिनमें पत्रकारों की पत्रकार आवास योजना के निस्तारण, नये पत्रकारों के लिए नई आवास योजना, वरिष्ठ पत्रकारों की पेंशन राशि बढ़ाकर चालीस हजार रुपए महीना करने, राजस्थान जर्नलिस्ट हेल्थ स्कीम RJHS लागू कर उसमें पत्रकारों को शीघ्र जोड़ कर उन्हें कार्ड वितरित करने,छोटे, छोटे लघु एवं मंझोले अखबारों को नियमित दो फुल पेज विज्ञापन जारी करने की पॉलिसी बनाने, पत्रकारों को राजस्थान रोडवेज की बसों में जहां तक वो जाती है वहां तक निशुल्क यात्रा सुविधा देने, मेट्रो में निशुल्क यात्रा सुविधा देने के साथ ही पत्रकार के आकस्मिक निधन पर उसके परिजनों को 25 लाख सहायता राशि प्रदान करने सहित अन्य मांगों पर भी शीघ्र कार्रवाई कर पत्रकार जगत को लाभान्वित करेंगे।