जयपुर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा खंड इकाई शास्त्री नगर के अध्यक्ष एस.के.शर्मा ने बताया कि सितंबर 2024 में दो बच्चो के हादसा से अवसाद ग्रस्त पर्वतीय काँलोनी शास्त्री नगर निवासी सुरेश पाराशर एवं पत्नी सीता देवी को राजस्थान ब्राह्मण महासभा शीर्ष संस्था एवं शास्त्री नगर खंड इकाई द्धारा इक्यावन हजार रुपये की राशि का चैक देकर परिवार को आर्थिक रुप से सम्बल दिया।
इस अवसर पर खंड महामंत्री संजीव गौड, कोषाध्यक्ष विनय जोशी, महानगर के उपाध्यक्ष पी.डी.शर्मा, अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राहुल मिश्रा, वैध राजेश शर्मा ,उधोगपति सत्यनारायण शर्मा, अनिल पारीक, गोपाल शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शीर्ष संस्था के अध्यक्ष केसरीचन्द शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष दिशांत शर्मा प्रमुख महामंत्री मधुसूदन शर्मा की ओर से सात्वना प्रकट की।