जयपुर। फागोत्सव का मौसम चल रहा है इसी अवसर पर अभिलाषा वूमेन वेलफेयर सोसाइटी ने फाग उत्सव धूमधाम से मनाया। समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने इस अवसर में भाग लिया। इस मौके पर खास तौर पर महिला मंडली को बुलाया गया जिसने लोकगीत और लोक नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दिया। सभी ने फूलों और रंगों से होली खेली और एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष डॉ रमा माथुर, उपाध्यक्ष डॉ विजयलक्ष्मी माथुर, सचिव कल्पना माथुर, सांस्कृतिक सचिव जया कल्ला, डॉ अंटू सक्सेना, डाॅ भारती, अलका, रूपा, शिशिर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष डॉ रमा माथुर ने बताया कि समिति की ओर से सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन के साथ ही तीज त्योहार पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
अभिलाषा वूमेन वेलफेयर सोसाइटी ने फागोत्सव धूमधाम से मनाया
www.daylife.page