अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी औरंगजेब की तारीफ कर रहे थे। जिस औरंगजेब ने मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज को 40 दिन तक वीभत्स यातना देकर जिस दरिंदगी से उनको मौत दी गई वह बेहद खौफनाक है और अब कांग्रेस नेता राशिद अल्वी वीर सावरकर पर विवादास्पद बयान दे रहे हैं की वीर सावरकर धार्मिक आदमी नहीं थे। उनका खानपान बीजेपी को हजम नहीं होगा।
सच्ची देशभक्ति से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। कोई भी नेता निरर्थक बयानबाजी कर देश का माहौल खराब ना करें। औरंगजेब पर की गई टिप्पणी से अब बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद ने उसकी कब्र को वहां से हटाने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है।
लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)