प्रधानमंत्री मोदी जी 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने। अटल जी की मृत्यु अगस्त सन 2018 में हुई थी। मोदी जी चाहते तो अटल जी के सिद्धांतों को लागू कर सकते थे। अटल जी का कहना था देश के नागरिकों को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज, मुफ्त न्याय मिलना चाहिए। लेकिन मोदी जी ने वोट पाने के लिए नि:शुल्क योजनाएं लागू कर दी। मुफ्त का राशन बांटने लग गए अटल जी का मानना था मुफ्त खोरी आदमी को कामचोर बनती है वह देश को कमजोर करते है। ठीक उसके विपरीत मोदी सरकार ने शिक्षा पर ही 18% जीएसटी लगा दी। मुफ्त की योजनाएं, मुफ्त का राशन आम जनता से टैक्स के रूप में ली गई राशि से होता है।
लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)।