अभिमान पर विनम्रता एवं भक्ति की विजय का प्रतीक डॉ भूपराम शर्मा

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। "होली का त्यौहार अभिमान पर विनम्रता एवं भक्ति की विजय का प्रतीक है। होली के अनेक रंग मिलकर भक्ति ,प्यार,सद्भाव,मिलवर्तन के पवित्र भावों को मजबूती प्रदान करते हैं।" उपर्युक्त विचार स्वयंसेवी शिक्षण संस्थान संरक्षण समिति जयपुर द्वारा N B F स्कूल में आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में अध्यक्ष भूपराम शर्मा ने व्यक्त किए। आपने सभी को होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा समिति के चुनाव की घोषणा की ।इस अवसर पर समिति सचिव जसवंत सिंह यादव ने स्वागत भाषण देते हुए समिति का परिचय दिया।इस समारोह में झोटवाड़ा शहर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अर्जुनलाल बुनकर तथा झोटवाड़ा ग्रामीण मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बीना खत्री ने संस्था संचालकों को अपार आई डी के कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया। पूर्व उपनिदेशक आर टी ई सत्येंद्र सिंह ने आर टी इसे संबंधित समस्याओं तथा नई शिक्षा नीति की विस्तृत जानकारी प्रदान की।डाइट होने से योगेंद्र शर्मा ने पांचवीं तथा आठवीं बोर्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान किया।समिति संरक्षक अनूप सिंह शेखावत ,कोषाध्यक्ष प्रभाकर पचौरी, संगठन मंत्री रामेश्वर प्रजापत ने निजी विद्यालयों की आर टी ई की यूनिट कॉस्ट बढ़ाने,प्री प्राईमरी कक्षाओं तथा सत्र 2024 _2025 की पुनर्भरण राशि का अति शीघ्र भुगतान कराने,वर्तमान सत्र की पुस्तकों की राशि विद्यालय के खाते में भेजने तथा गार्गी पुरस्कार की राशि को (आधार कार्ड तथा जनाधार के बिना )छात्राओं को सीधे चेक देने अथवा उनके खाते में भेजने से संबंधित चार सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दिया तथा सभी का धन्यवाद दिया। कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्य अजय बील  वाल ने मंच संचालन किया।N B F स्कूल के निदेशक संजीव खांडल तथा संदीप खांडल ने सभी का माल्यार्पण कर, स्मृति चिह्न देकर अतिथियों का स्वागत किया और सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की।लालचंद यादव,योगेंद्र शर्मा,प्रभात शर्मा ने विचार व्यक्त किए।पार्षद अर्चना शर्मा की गरिमामई उपस्थिति रही। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित संस्था संचालकों का दुपट्टा पहनाकर एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया गया।