www.daylife.page
जयपुर। मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोड़ला हरमाड़ा गायत्री नगर स्थित जयपुर में विद्यार्थियों ने अनोखी होली मनाई शिक्षक के साथ मिलकर विद्यार्थियों ने पारंपरिक त्योहार होली का आनंद लेने के साथ जल बचाने का संदेश भी दिया। गुलाब अबीब से विद्यार्थियों ने एक दूसरे को तिलक लगाया और रंग बिरंगे फूलों की होली खेली। विद्यालय मैनेजर डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने बताया कि तिलक होली से बच्चों को केमिकल रंगों से दूर रहने और जल बचाने को प्रेरित करने के लिए हर साल इस तरह होली मनाई जाती है। कार्यक्रम में समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि रंगों से त्वचा व आंखों से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है। पानी का अभाव है इसलिए गुलाल का प्रयोग करें और पानी बचाए। बच्चों ने भी तिलक होली लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डायरेक्टर मनीष निठारवाल प्रधानाचार्य हेमराज मंगावा इंचार्ज मंजू शर्मा ने सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।