बच्चों ने दिया जवाब क्विज कांटेस्ट

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से भारतीय हैप्पी स्कूल खानिया बंधा गोनेर रोड जयपुर में बच्चों ने दिया जवाब की क्विज कांटेस्ट जनरल नॉलेज कम्पीटिशन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया। सूचना मंत्री सुनील जैन ने बच्चों से राजस्थान पर्यटन स्थल ट्रैफिक रूल्स ब्लैक बोर्ड पर पहेलियां आदि पूछे सही जवाब देने पर विद्यालय डायरेक्टर फारुक खान ने मोहम्मद रेहान अरबाज खान एलिजा और अलवीरा इफरा को गोल्ड मेडल व ज्योमेट्री  बॉक्स देकर सम्मानित किया तथा  20 अन्य विजेताओं को पैन देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है और ऊर्जा का संचार भी होता है। इस अवसर पर नजमा खान फातिमा ने इस कार्यक्रम के साथ सराहना की तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।