राजपूताना सभागार में रोजा इफ्तार कार्यक्रम में सैकड़ों ने की शिरकत


www.daylife.page 

जयपुर। राजपूताना सभागार में हुए रोजा इफ्तार का कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने की शिरकत। इफ्तार समारोह में अकरम रजा, जाकिर खान (पूर्व पार्षद),    हाकम पठान, महबूब कुरैशी (प्रदेश मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा), हनीफ खान, गुलजार, हारुन जी, सलीम जी, यासीन जी, मिर्जा जी, अमीन जी, इंजाम भाई रोजा इफ्तार शामिल हुए। जावेद कुरैशी, अकरम रजा उमराह करने जा रहे है और उन्होंने सभी के लिए सेहत और तदुरुस्ती और भारत देश के लिए अमन चैन भाई चारा बना रहे इसके लिए दुआएं की। रोजा इफ्तार में सभी धर्मों के लोगों, कारोबारियों एवं सरकारी अधिकारियों ने शिरकत कर एक दूसरे का रोजा इफ्तार करवाया।