क्रिकेट टूर्नामेंट में वैशाली टाइटन उपविजेता जोगन क्लब रही

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। श्री गुजराती समाज जयपुर द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चौगान स्टेडियम स्टेडियम में आयोजित किया गया फाइनल मीटिंग जोगन क्लब के साथ टीम वैशाली टाइटन का मैच हुआ। फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ श्री गुजराती समाज जयपुर के प्रमुख चंद्रेशभाई पटेल व  मानद मंत्री कांतिभाई पटेल ने किया। खेल मंत्री जितेंद्र भाई राणा एवं सह संयोजक किशोर भाई ठाकोर ने टीम का उत्साहवर्धन किया।  

बताया गया कि श्री गुजराती समाज जयपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करता है इस बार 14 टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया  फाइनल मैच में  वैशाली टाइटन विजेता टीम रही टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता जोगन क्लब मैन ऑफ द मैच को दोनों टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।