स्वच्छता अभियान

www.daylife.page  

केंद्र सरकार ने स्वच्छता अभियान के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर दिए। पर स्वच्छता शून्य स्तर पर है। शहर में जगह-जगह कूड़े करकट व पॉलिथीन के ढेर लगे हुए हैं। सड़कों पर बेघर पशु गाय, सांड व श्वान फिरते रहते हैं इससे आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। किसी भी चलते राहगीर पर यह हमला कर सकते हैं। कूड़े करकट के ढेर पर मुंह मारते रहते हैं व उसको फैला देते हैं इससे और ज्यादा गंदगी हो जाती है। स्थानीय नगर निकाय अगर समय रहते कचरे के ढेर उठवा  ले व पशुओं के लिए कोई स्थाई व्यवस्था करके इनको वहां रखा जाए ताकि शहर में गंदगी नहीं फैला सके। आमजन की भी जिम्मेदारी है कि वह कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें इधर-उधर नहीं फैलाएं। आम जन के सहयोग के बिना कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता। 

लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)।