एपीसीआर की ओर से रोजा इफ्तार में सैकड़ों ने की शिरकत

www.daylife.page 

जयपुर। एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स राजस्थान (चैप्टर) (APCR) की ओर से रमजान के पवित्र महीने में रोजा इफ़्तार का कार्यक्रम रखा गया। रमजान की खुशियां सभी धर्मावलम्बियों के साथ मनाई गयी। जिसमें राजस्थान के सामाजिक संगठन के गणमान्य प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के बदलते हालात विषय पर भी चर्चा की गई।

समारोह जयपुर के कर्बला गार्नेट हाउस में APCR की ओर से किया गया। इफ्तार के दौरान आपसी भाईचारे और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर समाज के हर तबके से आए लोगों ने एक साथ रोज़ा खोला।