होली और रमजान की एक दूसरे को मुबारकबाद दी : नदीम पठान
www.daylife.page
जयपुर। वरिष्ठ अधिकारी पंकज कुमार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नदीम पठान, पूर्व पार्षद ज़ाकिर खान, बिजनेस मैन अकरम खान ने राजपुताना सभागार में पंकज कुमार को होली की शुभकामनाये दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी पंकज ने उपस्थित सभी हिन्दू मुस्लिम भाइयों को रमजान के पवित्र माह ईवा रोजों की बधाई देते हुए कहा कि हम सदा से एक दूसरे के साथ अपने सभी त्यौहार, पर्व मिलजुल कर मानते रहे है, यही हमारी भारतीयत संस्कृति है और रहेगी। कांग्रेस नेता नदीम पठान ने कहा कि आज के हालात को देखते हुए हम सबको समाज में सन्देश देना है कि चंद लोगों द्वारा वैमनस्य का माहौल बनाने से देश, प्रान्त, जिले और ग्रामीण क्षेत्र में आपसी भाईचारे में कमी नहीं आने वाली बल्कि हम सब मजबूती के साथ मिलकर राष्ट्र निर्माण में सहभागिता के साथ आगे बढ़ते रहेंगे।