फखरुद्दीन गौरी के नवासे और हाफिज भाई के पोते ने रोजा रखा

मासूम फैजल और फैजान ने रोजा रखकर सब्र का इम्तिहान दिया

www.daylife.page  

जयपुर। रमजान का महीना बड़े रहमतों का महीना हैं समाज सेवी फखरुद्दीन गौरी के नवासे और हाफिज भाई के पोते मासूम नन्हे बच्चे फैजल (8 साल) और फैजान (9 साल) ने सांगानेर मुहाना मंडी गोविंदपुर रोड पर अपने निवास पर रोजा रखा।  मासूम बच्चों को अल्लाह ने सब्र दिया समाज सेवी सीताराम जी ने बच्चों का रोजा खुलवाया। 

इस रोजा इफ्तार प्रोग्राम इफ्तार में करीब 300 आदमी शामिल हुए। सभी ने खुदा को हाजिर नाजिर मानकर दुआ के लिये  अपने हाथ उठाऐ और दुआएं मांगी। इस अवसर पर देश दुनिया में चैन, सुकून, शांति और भाई चारे के लिए सबने मिलकर दुआओं के साथनारा बुलंद किया। समाज सेवक फखरुद्दीन गौरी ने एक कविता पढ़ कर सभी को सुनाई :

जरा सा मुस्कुराए हम

जरा सा मुस्कुराना तुम

गले तुमको लगाए हम

गले हमको लगाना तुम

चलो ऐसा करें मिलजुल 

के बाटले खुशियां

इधर जुम्मा पढ़ेंगे 

हम उधर होली मनाना तुम

एकता का राज चलेगा

हिंदू मुस्लिम साथ चलेगा