"रमजान की खुशियां सबके साथ" APCR का रोज़ा इफ्तार

www.daylife.page 

जयपुर। एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स राजस्थान चैप्टर (APCR) की जानिब से करबला स्थित गारनेट हाउस में रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। इस मौके पर सभी ने APCR के कार्यों की सराहना करते हुए इसे समय की अहम ज़रूरत बताया।

संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि मौजूदा फासीवादी दौर में, जब पूरे देश में नाइंसाफ़ी उरूज पर है, APCR मज़लूमों की आवाज़ बनकर उभरी है। संस्था ने कई बेगुनाहों की रिहाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और साथ ही कई लोगों के मकान और दुकानों को बुलडोज़ होने से भी बचाया है।

APCR के इस सराहनीय प्रयास को देखते हुए सभी ने इसे और मजबूत करने पर ज़ोर दिया और कहा कि ऐसे संस्थानों का समर्थन करना समाज की ज़िम्मेदारी है। संस्था लगातार संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए काम कर रही है और आने वाले समय में भी अपने प्रयास जारी रखेगी। प्रदेश अध्यक्ष सैयद सआदत अली ने एपीसीआर राजस्थान  के कार्यों के बारे में जानकारी दी। ओर बताया की APCR  एडवोकेट द्वारा उदयपुर,जहाजपुर, विजयनगर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा के 45-50 बेकसूर लोगों की निशुल्क रिहाई करवाई  गई। मंच का संचालन महासचिव मुजम्मिल रिजवी ने किया । एडवोकेट मोहम्मद इकबाल ने  सभी जिम्मेदारों का शुक्रिया अदा किया। 

इफ्तार में इन लोगों ने शिरकत की :

सवाई सिंह अध्यक्ष एफडीसीए अध्यक्ष राजस्थान एवं राजस्थान समग्र सेवा संघ,रिटायर्ड डिप्टी एसपी हरिनारायण मौर्य जी , मूहम्मद नाजीमुद्दीन महासचिव राजस्थान मुस्लिम फोरम (अध्यक्ष जमात - ए- इस्लामी हिंद राजस्थान), डॉ दशरथ सिंह हिनोनिया प्रदेश अध्यक्ष  एपीआई, महासचिव एपीआई अशोक सेहरा , धर्मवीर कटेवा ,  राहुल चौधरी, राजेंद्र कुम्भज, इस्लाम कारपेट, आरिफ आज़ाद पत्रकार, अनिल यादव पत्रकार, शकील अंसारी, मुज़ाहिद नक़वी मिल्ली कौंसिल राजस्थान, हेमलता कसोटिया, वकार अहमद प्रदेश अध्यक्ष डब्ल्यूपीआई राजस्थान, अब्दुल लतीफ आरको अध्यक्ष प्रांतिय मुस्लिम तेली महापंचायत तथा राष्ट्रीय समन्वयक इंटक,  बसंत हरियाणा सचिव राजस्थान नागरिक मंच, नईम रब्बानी सचिव जे आइ एच राजस्थान, एडवोकेट सरवर अली सदस्य राजस्थान मुस्लिम फोरम (आरएमएफ), एडवोकेट सैयद जकावत अली,एडवोकेट मुनाजिर इस्लाम सहसचिव एपीसीआर,एडवोकेट सुमित उपाध्याय ,एडवोकेट अब्दुल अजीज ,एडवोकेट मासूम अली, एडवोकेट मोहम्मद इरफान, मोहम्मद अंसार  सचिव जयपुर यूनिट आदि शामिल रहे।