जयपुर के राजमंदिर सिनेमाघर में तांडव 2 हाउस फुल

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। एन के मितल फिल्म प्रोडक्शन की ओ वर्गो सांस्कृतिक संस्था  सूचना मंत्री सुनील जैन ने बताया कि रविवार को राजमंदिर में तांडव 2 सुबह 10 से 12:30 बजे तक चल रहे शो में हाउसफुल में बच्चों व महिलाएं पुरुषों की भीड़ नजर आ रही है लोगों में काफी उत्साह देखा गया मीडिया प्रभारी सुनील जैन फिल्म देखने आए दर्शको से इंटरव्यू में फिल्म के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में  विधवा विवाह एवं बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं से अवगत कराया गया है यह एक पारिवारिक कहानी है। इसमें प्यार इमोशनल और क्रिया को दिखाया गया है। इस फिल्म के निर्माता के आर मीणा लेखन निर्देशन लखबीर सिंह और संगीत दिया है जिसके मुख्य कलाकार अंदाज खान सिकंदर चौहान नेहा शकूर कमेरा महेंद्र कुमावत त्रिलोक नौलखा मुस्कान खान राजवीर पासवान परी शर्मा की भूमिका रही। इस अवसर पर अखिल समाज सेवतन संस्थापक वर्षा नायक की टीम ने इस फिल्म की प्रशंसा की इस मौके पर उपांशु चतुर्वेदी की परिवार के सदस्य मौजूद रहे।