जयपुर। मेडिकल सर्विस सोसायटी आॉफ राजस्थान जयपुर की ओर से शिया वक़्फ़ इमाम बारगाह हकीम मोमिन अली पन्नीगरान सुभाष चौक जयपुर रक्तदान शिविर, नशा मुक्ति अभियान व नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया गया जिसमें सहाय चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा नेत्र जाँच की गई। इस अवसर पर संस्था के डॉ मुहम्मद हुसैन (उपाध्यक्ष सेंटर), अब्दुल नासिर खान (कोषाध्यक्ष), शाहनूर साबरी, (संयुक्त सचिव) रामगंज जमात प्रभारी दानिश अख़्तर, (एडवोकेट) रेहबर ज़ैदी, (मीडिया प्रभारी), अबरार अहमद, रियाज, अकरम हुसैन जैदी, डॉक्टर साजिद जैदी और भी ज़िम्मेदार साथी मौजूद रहे। साथ ही नशा मुक्ति के लिये 20 लोग आये डॉ साजिद हुसैन, डॉ महमूद सलीम ने काउन्सलिंग की और निशुल्क दवा दी गई।इस अभियान में संस्था के साथ निम्न संगठनों का सहयोग रहा।
मेडीकल सर्विस सोसायटी ऑफ इंडियन राजस्थान,हेल्पिंग हैंड फ़ाउंडेशन जमात ए इस्लामी हिंद सांगानेर, जयपुर शिया कम्यूनिटी, राजपूताना यूनानी मेडिकल कॉलेज जयपुर, यूथ फ़ोरम JIH सांगानेर स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइज़ेशन अहसास फ़ाउंडेशन जयपुर ,रहमानी यूथ सोसायटी जयपुर ,राजस्थान हज वैलफेयर सोसायटी जयपुर, नेशनल हूमन राइट & सोसियल जस्टिस काउंसिल ऑफ इंडिया, वेलफेयर पार्टी ऑफ राजस्थान (प्रेसनोट)