शुभम राज सिंह ने जयपुर जिले का नाम रोशन किया

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा मे लगातार दूसरी बार तृतीय स्थान पर 

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। सदाचार पब्लिक स्कूल आकड मार्ग बनीपार्क जयपुर भारतीय संस्कृतिक नज्ञा परीक्षा के जो शांतीकुंज हरिद्वार की ओर से आयोजित की जाती विद्यालय अध्यनरत छात्र कक्षा 6 में शुभम राज सिंह एक युवा कभी वे जिले स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रधानाचार्य उषा  शर्मा ने मोमेटो देकर सम्मानित किया। उन्होने बढ़ाया कि शुभम राज सिंह उन्होंने बताया कि शुभम राज सिंह शाला के युवा क्रिकेटर टीम के बेस्ट विकिट कीपर भी है और वह बड़ा होकर क्रिकेटर बनना चहाता है जिसकी प्रेरणा- धोनी से मिली और उनके पिता संजय कुमार सिंह पिकीं देवी एवं स्टाफ ने उनके परिवार को बहुत बधाई दी।