विधायक मनीष यादव का सम्मान हुआ
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। नवलपुरा गाव में श्री श्याम सत्संग मंडल के श्याम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार रात्रि को बाबा श्याम का विशाल जागरण आसपास दूर दराज के लोगों ने बाबा दीदार किया।
बाबा श्याम की फलों एवं सूखे मेवे से बनी मालाओं के साथ 56 भोग से युक्त बाबा श्याम की नयनाभिराम झांकी सुल्तान श्याम बिछवा लिया सीताराम बन्शीधर बनवारीलाल खातोदिया ने सजाई।
अखंड ज्योत जलाई गई। आगंतुक श्रद्धालुओं के तिलक करके रक्षा सूत्र बांधे। श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। भजन संध्या की शुरुआत श्याम बाबा की आरती होने के साथ गणेश जी के भजन के साथ हुई। भजन गायको बीरबल सिंह प्रकाश गुर्जर रामप्रकाश भडाणा जया चौधरी नागौर तब्बू तोरावाटी सिमरन कैलाश छैला मन्च संचालन विजय कुमार यादव सहित स्थानीय कलाकारों ने चिराग ने भाव, धमाल, होली विभिन्न भजनों के माध्यम से बाबा श्याम को रिंझाया।
इस दौरान पांडाल में मौजूद श्रद्धालू अपने आपको झूमने से नहीं रोक पाए। पूरा पांडाल बाबा श्याम के जयकारों से गुंजायमान रहा। इस दौरान ने पांडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की। कार्यक्रम में मनोहरपुर शाहपुरा,, मामटोरी भूहरानपुरा उदावाला चक मनोहरपुर, घासीपुरा राजेन्द्र अग्रवाल जयपुर सहित दूर दराज के श्रद्धालुओं का समूह शामिल हुआ।
इस दौरान कुण्डा धाम श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री प्रहलाद दास जी महाराज का फूल बिछाकर भव्य स्वागत किया गया विधायक मनीष यादव,भाजपा नेता उपेन यादव, आसपास दूर दराज के श्याम मित्र मण्डल के अध्यक्ष सहित व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष डीके सोनी का सम्मान किया गया।वही भामाशाहों का माला, दुपट्टा एवं बाबा श्याम की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में बाबा श्याम की आरती उतारकर आगंतुक श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष कालूराम यादव, उपाध्यक्ष सुल्तान यादव बंशीधर कल्याण यादव श्याम बिछवालिया फूलचंद रामजीलाल गुर्जर रामकरण खातोंदिया रामनिवास यादव रामवतार यादव मुकेश यादव गौशाला सचिव बनवारीलाल खातोदिया उडी. के. सोनी सहित पुलिस जाप्ता आदि रहे।