www.daylife.page
जयपुर (जयपुर)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वाटर वर्क्स में प्रधानाचार्य दामोदर लाल की अध्यक्षता में करियर मेले का आयोजन किया गया। प्रभारी शशि बाला परमार ने विद्यार्थियों को करियर के बारे में विभिन्न क्षेत्रो की जानकारी चार्ट्स मॉडल भी बनवाए विभिन्न क्षेत्रों से अधिकारी एवं कर्मचारियों को बच्चों को करियर की जानकारी देने हेतु बुलाया गया। डॉक्टर सीमा चौधरी सीनियर प्रोफेसर दन्त चिकित्सा सीए उमेश जैमन कैडिट मैनेजर आईसीसी बैंक सीए सतेंद्र सिंह राघव अनु सिंह एसबीआई मैनेजर आमिर पाल सिंह अमरजीत सिंह होटल प्रबंधन संस्थान अनामिका जयंती हाई कोर्ट वकील इन सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में कार्य के बारे में जानकारी दी। उनके क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता प्राप्त करने के बारे में बताया कार्यक्रम दौरान संयोजक सुनील जैन कौन बनेगा भाग्यशाली बच्चों से जयपुर के बारे में प्रश्न पूछे और उन्हें सही जवाब देने पर पुरस्कार देकर सम्मान किया। साथ ही जयपुर शिक्षक फोरम राजस्थान के तत्वाधान में संस्थापक रामेश्वर प्रसाद शर्मा चार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त के निर्देशन में सेकेंडरी परीक्षा तैयारी पुस्तिका निशुल्क वितरित की गई विद्यालय प्रधानाचार्य दामोदर लाल ने करियर मेले में जिन बच्चों ने भागीदारी की उन विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर विनोद कुमार नायक राष्ट्रीय महासचिव अखिल समाज सेवा दल ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के टिप्स बताए गए। समाजसेवी सुनील जैन 10वीं और 12वीं बोर्ड में 85% से अधिक का प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देने की घोषणा की। संस्था प्रधान ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों को अल्पाहार में दिया गया मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक सुनीता शर्मा ने किया।