लक्ष्मीपुरा श्री राम के नांगल सुपरस्टार पुरुस्कार समारोह

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। महात्मा गांधी माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा श्री राम की नांगल में पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया जिसके कार्यक्रम मुख्य अतिथि सीताराम व्यवस्थापक समाजसेवी जगदीश जैन नंदकिशोर मीणा अनिल जैन मदन मीणा मोहनलाल सैनी देवनारायण मीणा उप सरपंच गोविंद राम मीणा वार्ड पंच सुनील चौधरी डी आर राधेश्याम मीणा ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद गणेश वंदना से की गई बालिका द्वारा सरस्वती वंदना से आरंभ की गई इसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंग बिरंगी पोजीसन में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। चक धूम चक धूम बाहिसारा वीटा भारत है मेरी पहचान मेरी में सभी आए हुए अतिथियों व दर्शकों के सामने शानदार प्रस्तुति दी।

बालिकाओं द्वारा मैं घूमर मातेसाजे बोटलो चूड़ी भी जिधर आई है राजस्थान की झलक दिखाई गई फिर भी दिल है हिंदुस्तानी रंगीला म्हारा पर सभी ने तालियां बजा कर हौसला हफजाई की कार्यक्रम के दौरान रंगकर्मी सुनील जैन द्वारा आलू की बीमारी हास्य कॉमेडी नाटक बच्चों ने सभी दर्शकों को हंस हंस कर लोटपोट कर दिया। इसी कड़ी में इस वर्ष उत्कर्ष अंक प्राप्त करने वाले खेलकूद नियमित विद्यालय साफ सफाई में रखने वाले को अतिथि द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया। 

विद्यालय प्रधानाचार्य के नाम का मंजू शर्मा ने सभी आए हुए अतिथियों को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया। उन्होंने अपने उद्बोधन ने कहा कि शिक्षा यह एक इंसान के जीवन में बहुत अहमियत रखती है। शिक्षा से ही मनुष्य के जीवन का सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए जीवन में अगर कुछ बनना है तो उसके लिए शिक्षा जरूरी है इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।