जयपुर। राजस्थान पेंशनर समाज, उपशाखा झोटवाड़ा का वार्षिक सम्मेलन एवं पेंशनर्स सम्मान समारोह शांति विद्या निकेतन स्कूल, लक्ष्मीनगर निवारू रोड़ झोटवाड़ा में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान पेंशनर समाज प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर, विशिष्ठ अतिथि राजस्थान पेंशनर समाज के प्रदेश संयुक्त गोपाल कृष्ण मीणा मंत्री के अलावा विशेष आमंत्रित अतिथियों में जयपुर शहर की विभिन्न उपशाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
आयोजित समारोह में भामाशाह, समाजसेवी एवं शिक्षाविद् श्रीगोपाल शर्मा का माल्यर्पण कर, शाॅल ओढ़ाकर एवं सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया गया। इसके अलावा 75 वर्षीय 22 पेंशनर्स एवं 80 भामाशाह का भी सम्मान किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर ने संगठन की गतिविधियों एवं पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान हेतु संगठन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। ने उपशाखा झोटवाड़ा के अध्यक्ष गोपाल भारद्वाज द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी महानुभावो का आभार प्रकट किया।