मिस इंडिया ग्रैन्डीयर का राजमन्दिर में हुआ पोस्टर विमोचन

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। मई 2025 में होने वाले मिस इंडिया ग्रेनेडियर का पोस्टर विमोचन राजमन्दिर सिनेमा में हुआ। कार्यक्रम के आयोजक हिमांशु नरहडी़या ने बताया की फैशन जगत में मुकाम हासिल करने की कोशिश करने वाले मॉडल्स के लिए जेनिथ मीडिया क्रिएटिव ये इवेन्ट लेकर आया है। पोस्टर विमोचन के दौरान फिल्म प्रोड्यूसर एन के मित्तल, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत, दिव्या शर्मा, हिमान्शु नरहडीया एवं रवि शर्मा उपस्थित रहे।