www.daylife.page
जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से सामुदायिक पाठशाला आजमगढ़ एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन घाटगेट कच्ची बस्ती जवाहर नगर जयपुर में कौन होगा भाग्यशाली सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें करीब 250 बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। संयोजक सुनील जैन ने बच्चों से हास्य कॉमेडी के माध्यम से जयपुर ट्रैफिक रूल्स पहेलियां जनरल नॉलेज प्रश्न पूछे एवं ब्लेक बोर्ड पर वर्ग पहेलियां हंसा हंसा कर पूछीं गई।
विनोद नायक महासचिव अखिल समाज सेवा दल समाजसेवी पप्पू कुरैशी समाजसेवी की ओर से विजेताओं को पुरस्कृत देकर सम्मानित किया। इसी दौरान सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स निशुल्क पुस्तिका वितरित भी की गई। वर्गो संस्कृतिक संस्था अध्यक्ष रूपाली राव संचिव रवि कश्यप ने 10वीं व 12वीं बोर्ड में 85 परसेंट अधिक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को संस्था की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर रेखराज चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।