घायल पक्षियों के लिए तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर सम्पन्न

www.daylife.page 

जयपुर। घायल पक्षियों के लिए तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर वर्गो संस्कृतिक संस्था की ओर से हर वर्ष की भांति मकर संक्रांति के पर्व पर 13 से 15 जनवरी तक लगाया गया। 

शिविर में मांझे की डोर से घायल होने वाले पक्षियों को समय पर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए छोटी चौपड़ पर पक्षी चिकित्सा शिविर लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक हवा महल श्री बालमुकुंद आचार्य महाराज ने दीप प्रज्वल कर किए गया। सचिव रवि कश्यप ने बाल मुकुंद आचार्य को माला पहनाकर सम्मानित किया इसके बाद घायल पक्षियों का निरीक्षण किया। सूचना मंत्री सुनील जैन ने बताया कि हर वर्ष के भांति मकर संक्रांति के पर्व पर 13 से 15 जनवरी तक तीन दिवसीय  शिविर पर पतंग की डोर से घायल पक्षियों को समय पर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए छोटी चौपड़ कोतवाली के पास में पक्षी चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में पशु चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं जो इन पक्षियों को चिकित्सा देने के लिए शिविर तक पहुंचाने का काम सहायक कर रहे हैं गंभीर घायल पक्षियों को पक्षी चिकित्सालय पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर शुभांशु जोशी,रविंद्र माथुर, आशा झालानी, सुरेंद्र व्यास, कोमल मेंठवानी  दीपक शर्मा, युवराज सैन, देव भगवानी, डॉक्टर प्रमोद यादव संजय कुमार सिंह समर्थ टीम का सहयोग रहा।