विधानसभा तक पहुँचा मामला तो चिकित्सा विभाग की खुली आँखें

विधायक मनीष यादव ने अमरपुरा phc को नये भवन में शिफ्ट करवाने हेतु विधानसभा में लगाया था ध्यान आकर्षण प्रस्ताव।

www.daylife.page 

शाहपुरा/गोविन्दगढ़। शाहपुरा विधानसभा के गांव अमरपुरा में आखिरकार आठ माह के लंबे इंतजार के बाद विधायक मनीष यादव के प्रयासों से पीएचसी को नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। नए भवन में शिफ्ट हाेने के आसपास के करीब दस गांवों की करीब 30 हजार आबादी को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। पीएचसी को गुरुवार को भवन में शिफ्ट किया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अमरपुरा में पिल्या की जोहड़ी के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। तत्कालीन कांग्रेस सरकार के बजट 2018-19 में इसे उप स्वास्थ्य केन्द्र से क्रमोन्नत करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा दिया गया था, जिसके बाद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की आश जगी थी, लेकिन भवन निर्माण कार्य में देरी के कारण लोगों को पीएचसी का लाभ नहीं मिल सका। जून 2022 में एनआरएचएम विभाग की और से भवन निर्माण को लेकर 1 करोड़ 17 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ। अक्टूबर 2022 में भवन का निर्माण कार्य शुरू हो सका। 

भवन का निर्माण जनवरी 2024 के करीब पूरा हो गया था। इसके बाद 2 अप्रैल 2024 को विभाग ने भवन को अपने हैंडओवर कर लिया था, लेकिन इसके बाद भी भवन में पीएचसी का संचालन नहीं हो रहा था। भवन बनने के बाद भी पीएचसी का संचालन नहीं होने से यहां के निवासियों को इलाज के लिए दूर जाना पड़ रहा था। मामले के बारे में ग्रामीणों ने ​शाहपुरा विधायक मनीष यादव को अवगत करवाया। विधायक यादव ने इस बारे में 6 दिसंबर 2024 को चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखते हुए भवन मंे पीएचसी कार्य का संचालन करने की मांग की थी। इसके बाद भी विभागीय लापरवाही की बानगी देखने को मिली और पीएचसी को नए भवन में शिफ्ट करने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके बाद विधायक यादव ने 8 जनवरी से आहूत हुए विधानसभा के तीसरे सत्र में पीएचसी को भवन में शिफ्ट करने का ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया, जिसके बाद विभाग में हलचल हुई। विधानसभा में विधायक की और से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए जाने के बाद गुरुवार को जयपुर सीएमएचओ डॉ रवि शेखावत के निर्देश पर गोविंदगढ़ बीसीएमएचओ व अमरपुरा पीएचसी प्रभारी डॉ. विनोद रोलानिया के द्वारा पीएचसी को नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया।

स्टॉफ व मरीजों को मिलेगी सुविधा

पीएचसी भवन को नए भवन में शिफ्ट करने के बाद अमरपुरा सहित आसपास के बरवाड़ा, बांस का टीबा, फतेहगढ़, बिशनपुरा, भोपावास, हाथनोदा, नांगल बरड़ा चारणवास सहित आसपास के इलाके की करीब 30 हजार आबादी को इसका लाभ मिलेगा। भवन में क्वार्टर बनने से स्टॉफ को भी सुविधा मिल सकेगी। अस्पताल की नवीन बिल्डिंग में मरीजों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। वाडों में अत्याधुनिक बेड, अत्याधुनिक उपकरण आदि लगाए जाएंगे। इससे अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगी। सीजन के समय जब अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ जाती है, ऐसे में मरीजों को बेड नहीं मिलने की परेशानी का सामना नहीं करना नहीं पड़ेगा। अस्पताल में पहले मात्र एक बेड लगा हुआ था अब नए भवन में 10 बेड हो जाएंगे। अस्पताल में 15 प्रकार की जांचों के साथ करीब 456 प्रकार की दवाइयां मिलेगी।

इनका कहना है

पीएचसी को नए भवन में शिफ्ट करने को लेकर विधानसभा के तृतीय सत्र में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया था, जिसके बाद विभाग द्वारा पीएचसी को नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया। पीएचसी के अत्याधुनिक भवन में शिफ्ट होने से आसपास की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। शाहपुरा विधानसभा के प्रत्येक गांव में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा।- मनीष यादव, विधायक, शाहपुरा