www.daylife.page
सांभरझील। रेनवाल मांजी पुलिस ने एक ज्वेलर्स की दुकान से सोने चांदी के आभूषण चोरी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। ओमप्रकाश पुत्र सुवालाल प्रजापत निवासी रेनवाल मांजी की दुकान से 14 जनवरी की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा ज्वैलर्स की दुकान से चांदी के जोले, पेंडल करीब 6 मुकुट चांदी, चांदी की छत्र चांदी की पातडी, चांदी की चैन, चांदी की अंगुठी 6, चांदी की अगुंठी चुराकर ले गये थे, इस आशय की रिपोर्ट खुद पीड़ित की ओर से करके बताया गया था।
प्रकरण मे चोरी करने वाले आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु रजनीश पूनीयां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर ग्रामीण व वृत्ताधिकारी माधोराजपुरा रामधन जाट के निकटतम सुपरविजन तथा थानाधिकारी रेनवाल मांजी रामपाल के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आसूचन सकंलन व तकनीकी सहायता द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए ज्वैलर्स की दुकान से सोने चांदी का सामान चोरी करने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है तथा शेष आरोपियो की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किया गया आरोपी प्रवीण कुमार सोनी पुत्र श्री राधेश्याम जाति सुनार उम्र 31 साल निवासी चारभुजा मन्दिर के पास ग्राम रेण थाना मेड़ता रोड़ जिला नागौर हाल निवासी प्लाट नं. 37 श्री कन्हैया रेजिडेन्सी मंगलम सिटी हाथोज थाना कालवाड जिला जयपुर का रहने वाला है।