जयपुर। बरोज़ जुमेरात 29 रजब 1446 मुताबिक 30 जनवरी 2025 को शाम माह शाबान का चांद नजर आया
आज बरोज़ जुमा 01 शाबान 1446 मुताबिक 31 जनवरी 2025 होगी। यह जानकारी चीफ काजी राजस्थान, कन्वेनर सेंट्रल हिलाल कमेटी राजस्थान जयपुर के काजी खालिद उस्मानी ने देते हुए बताया की जुमे को शाबान माह की पहली तारीख होगी।
याद रहे मुसलमानों के सबसे पाक महीने रमजान से पहले शाबान का चांद 30 जनवरी 2025 को देखा गया। इसी महीने में शब-ए-बारात भी मनाई जाती है। ऐसे में चांद दिखने के बाद शब-ए-बारात का दिन भी तय हो गया है। इस साल शब-ए-बारात 13 फरवरी को होगी।