राज्य उपभोक्ता आयोग सर्किट बैंच कोटा
www.daylife.page
कोटा। बुधवार को राज्य उपभोक्ता आयोग के न्यायिक सदस्य व पूर्व न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार जैन व सदस्य रामफूल (पीआरओ) को जिला उपभोक्ता आयोग कोटा के अध्यक्ष अनुराग गौतम व पूर्व सदस्य हैंमेन्द्र नारायण त्रिवेदी एवं स्टाफ़ द्वारा पूर्ण कार्यकाल होने पर भावभीनी विदाई दी गई।
इस मौक़े पर जिला आयोग द्वारा माननीय सदस्यगणों को बुके,फूल माला व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। विदाई समारोह में अजयकुमार, नरेंद्र कुमार, विष्णु गुप्ता, हरिशंकर शर्मा, रमेश गौतम, दुर्गाशंकर नामा, एकता सक्सेना, संगीता सामरिया, गोपाललाल, प्रभुलाल, ब्रजेश गौतम, शैतान सिंह आदि उपस्थित रहे।