www.daylife.page
जयपुर। वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया जयपुर की ओर से करबला, जयपुर में एक गेट टू गेदर का प्रोग्राम रखा गया जिसमें पार्टी सदस्य सहित लगभग 500 लोग शामिल रहे।
पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश पैदा करने के लिए उनके सामने फिरोज़ुद्दीन ज़िला अध्यक्ष जयपुर ने कहा कि हमें लोकल बोडिज़ (नगर निगम) के चुनावों के लिए तय्यार रहना है और लोगों के दरम्यान जाकर उनकी समस्याओं के निवारण के लिए काम करना है, प्रदेशाध्यक्ष वक़ार अहमद ख़ान ने आये हुए पार्टी हमदर्दों से कहा कि आप वेलफेयर पार्टी के मेम्बर बनें क्योंकि यह पार्टी जितनी राजनीतिक पार्टियां इस देश में काम कर रही हैं उनमें मूल्यों पर आधारित राजनीति सिर्फ यही पार्टी करती है और सभी की पार्टी है और सभी के लिए कार्य कर रही है और करना चाहती है, समाज के हर वर्ग (चाहे किसी धर्म का हो या किसी प्रदेश का रहने वाला हो) की उन्नति के लिए कार्य करना हमारा लक्ष्य है, यह पार्टी साफ़ सुथरी छवि के लोगों की पार्टी है और यहाँ किसी दाग़दार चरित्र शख़्स की जगह नहीं है, आज हम अपनी समस्याओं का निवारण सिर्फ राजनीतिक पावर से ही हल कर सकते हैं। अब्दुल मन्नान कन्वीनर प्रोग्राम ने शुक्रिया अदा किया। इसके बाद सभी ने साथ बैठकर सहभोज किया।