ट्रंप की वापसी भारत के लिए मददगार

www.daylife.page 

20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भाग लेंगे। भारत और अमेरिका के संबंध बहुत मजबूत है। लेकिन ट्रंप का यह कहना है कि भारतीय कारोबारी नीतियों का उल्लंघन करते हैं अगर अमेरिका ने टैरिफ नियम लागू किया तो मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ जाएगी। महंगाई बढ़ जाएगी और उसके साथ ही EMI भी बढ़ जाएगी। दोनों देशों के राजनीतिक संबंधों के अलावा निजी तौर पर भी मोदी और ट्रंप का दोस्ताना व्यवहार है। इस चुनाव में ट्रंप ने कई बार मोदी की तारीफ की है। 

इस संबंध के कारण दोनों देशों के बीच संवाद जारी रहेगा और किसी भी मुद्दे पर आपस में बैठकर सलाह करके देश हित में उचित निर्णय ले सकते हैं। सबसे मुख्य बात यह है की विश्व में सबसे शक्तिशाली देश से भारत के रिश्ते मजबूत है। विश्व पटल पर पाकिस्तान और चीन के खिलाफ भारत की स्थिति मजबूत होगी। 

लेखिका : लता अग्रवाल. चित्तौड़गढ़, (राजस्थान)