कौन होगा भाग्यशाली सामान्य ज्ञान लिखित प्रतियोगिता

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। एम जी जी एस लक्ष्मीपुरा श्री राम की नांगल जयपुर में कौन होगा भाग्यशाली सामान्य ज्ञान लिखित प्रतियोगिता की गई। विद्यालय प्रधानाचार्य ने प्रथम पुरस्कार सौम्य चौधरी काजल बेरवा गोल्ड मेडल द्वितीय चंचल कोहली फरीन खान तृतीय भगवती जांगिड़ तन्वी चौधरी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी सुनील जैन ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता में बच्चों का मनोबल बढ़ता है और ऊर्जा का संचार भी होता रहे उन्होंने ऐसे कार्यक्रम करने के लिए आवाहन किया इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।