www.daylife.page
सांभरझील। राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय सांभर लेक में चल रहे राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा प्रायोजित अन्तरमहाविद्यालय खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का समापन हुआ। शाम के सत्र में प्रथम क्वार्टर फाईनल एस.बी.एन. कॉलेज और महारानी कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें एस.बी.एन. कॉलेज विजेता रही। द्वितीय क्वार्टर फाईनल एस.जी. कॉलेज गुलाब बाड़ी व राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ रेनवाल के बीच खेला गया जिसमें एस.जी. कॉलेज गुलाब बाडी विजेता रही। तृतीय क्वार्टर फाईनल कानोडीया कॉलेज और सांभर महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें सांभर कॉलेज विजेता रही। चतृर्थ क्वार्टर फाईनल अलंकार कॉलेज जयपुर और महात्मा गांधी महुआ कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें अलंकार कॉलेज विजेता रही। आज प्रथम सेमीफाईनल मैच एस.बी.एन. कॉलेज और अलंकार कॉलेज के बीच में खेला गया जिसमें एस. बी.एन. कॉलेज विजेता रही।
द्वितीय सैमीफाईनल सांभर कॉलेज और एस.जी. कॉलेज गुलाब बाड़ी के बीच खेला गया जिसमें सांभर कॉलेज विजेता रही। फाईनल मैच एस.बी.एन. कॉलेज और सांभर कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें श्री भवानी निकेतन कॉलेज जयपुर विजेता और सांभर कॉलेज उपविजेता रही। मैच के बाद समापन समारोह के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा देते हुए खेलो के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण सांमरिया ने बताया कि मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को ट्राफी एवं मेडल प्रदान किये गये। प्राचार्य द्वारा भी विद्यार्थियों को खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अन्त में डॉ. सुरेन्द्र सिंह राठौड़, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक एवं आयोजन सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।