मुख्य मंत्री ने किया ओनलाइन पोर्टल का उद्घाटन
चन्द्र शेखर शर्मा चन्द्रेश की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। हुनर मंद महिलाओं को आर्थिक रूप से पैरों पर खड़ा करने के लिए राज सखी योजना अब मजबूत हो गई है।
जवाहर कला केंद्र में 14 दिसंबर को राज्य के मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा ने सरस क्राफ्ट मेला का वर्चुअल उद्घाटन किया। समारोह के शुरू होते ही मात्र दो दिन में 30 लाख की बिक्री ने आयोजकों को उतसाहित कर दिया।
राजीविका के प्रोजेक्ट डैरेक्टर अजय कुमार आर्य ने बताया कि यह मेला 30 दिसंबर तक गुलज़ार रहेगा। सरस मेला में पूरे भारत के प्रांतों के हैंडी क्राफ्ट/हस्त शिल्प, जैविक खाधय् पदार्थ,आचार, मिलेट वयंजन, तेल, साबुन, वस्त्र, ड्राई फ्रूट, टेरीकोटा, ब्लूपोट्री, की भवव्य प्रदर्शनी लोगों को लुभा रही है। दो दिन में ही पांच हजार से अधिक दर्शकों का गवाह यह मेला गवाह बन चुका है।
प्रस्तुत मेला में विभिन्न आईतंम्स की स्टाल सजी हैं, सभी का संचालन महिला सखी कर रही हैं। ये महिलाएं अपने ही हाथों की कारीगरी मे सिद्धहस्त हैं। इनके लिए ही राज्य सरकार ने स्वयं सहायता समूह बना कर ट्रेनिंग दी है। उनके प्रोडक्ट्स को जी आई टैग दिलवाने, ब्रैंड बनाने, सामान विक्रय के लिए अप्लिकेशन, पोर्टल, ई- कॉमर्स प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की पहल हम कर रहे हैं। ट्रेनिंग हम ओनलाइन, घर बैठे कराते हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि इन राज सखियों को सरकार हर माह की पहली तारीख को उनके खाते में मांदेय भत्ता भी जमा कराती है।
आर्य ने बताया कि न्यू पोर्टल पर 24 लाख सखियाँ जुड़ चुकी हैं और हमारा लक्ष्य 48 लाख है।
प्रस्तुत मेला में हमने दर्शकों के लिए एक स्टाल पर 2000 रुपये की खरीद पर लकी ड्रॉ भी रखा है, इस स्कीम मे टाटा की कार, और 4 स्कूटर के बंपर प्राइज़ भी रखे गए हैं। नव वर्ष पर हम मिलेटस के गिफ्ट हैंपर भी आम जन के लिए उपलब्ध कराने जा रहे हैं।