
www.daylife.page
जयपुर। मोहम्मद शारीक के सिविल जज एग्जाम में पास होने एवं उनके न्यायाधीश बनने पर बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है। होनहार मोहम्मद शारीक अशरफ खान मुग़ल के बेटे हैं। इनके दादा/नाना भी नामी शख्सियतों में गिने जाते हैं।
बधाई देने वाले लोग इनके निवास पर पहुँच कर रोजाना अनेक जानकार, रिश्तेदार एवं आसपास के लोग बधाईयां देने आ रहे हैं। रविवार को फारुख समोदिया, न्यू आंहगरान एजुकेशन कमेटी मेम्बर, मोहम्मद मंसूर आलम रतवारा एवं सद्दीक अहमद (पत्रकार) ने उन्हें दिली बधाई दी। बहुत ही शालीन स्वाभाव के जज मोहम्मद शारीक ने इस एग्जाम को पास करने में अपने आसपास के लोगों, परिवार एवं साथी कार्मिकों के योगदान की सराहना की।