शिफ्टिंग के अभाव में धूल फाँक रहा पीएचसी का भवन : मनीष यादव

पीएचसी अमरपुरा  (पंचायत समिति गोविन्दगढ़) के नवीन भवन का विधिवत लोकार्पण कर शुरू करवाने  के लिए विधायक मनीष यादव ने चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र


www.daylife.page 

शाहपुरा/गोविन्दगढ़ (जयपुर)। कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने पीएचसी अमरपुरा (पंचायत समिति गोविन्दगढ़) के नवीन भवन का विधिवत लोकार्पण कर शुरू करवाने हेतु चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखकर अवगत करवाया। विधायक ने कहा कि अमरपुरा उपस्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की घोषणा बजट वर्ष 2018-19 में की गई थी।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण पूर्ण हुए कई माह हो गये, परन्तु इसे आज तक नवीन भवन में शिफ्ट नहीं किया गया है। जिसके कारण ग्रामीणो को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, तथा दूसरी और उपयोग के अभाव में नवीन भवन भी अनुपयोगी साबित हो रहा है।

गोरतलब है कि इस पीएचसी का संचालन उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन में ही किया जा रहा है, जिसमें मात्र 5 कमरे है, जिसमे से 2 कमरों को स्टोर के रूप में काम में लिया जाता है तथा 1 कमरे में चिकित्सकों द्वारा ओपीडी मेरीजो का परामर्श/उपचार  किया जाता है तथा  1 कमरे को आईपीडी के रूप में काम में लिया जाता है, तथा शेष 1 कमरे में अन्य कार्य जैसे  फ़ार्मेसी, स्टाफ़, पर्ची इत्यादि किए जाते है। अस्पताल में लगभग 50 से 60 मरीजो की ओपीडी है तथा लगभग 3 से 4 मरीजो की डे केयर आईपीडी भी रहती है। 

अस्पताल का यह  पुराना भवन मरीजो व चिकित्सकीय स्टाफ़ के लिए बिलकुल भी पर्याप्त नहीं है। विधायक ने कहा कि  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शीघ्र नवीन भवन में विधिवत रूप से शिफ्ट करवाया जाए जिससे मेरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ मिल सके।