www.daylife.page
जयपुर। जौहरी बाजार स्थित रूपचन्द्रमा मंदिर सांगानेरी गैट पर हर महीने के प्रथम शनिवार को शाम 7:30 बजे संत अमर नाथ महाराज के सानिध्य में होने वाले सामूहिक आक्रोश हनुमान चालीसा पाठ के पोस्टर का विमोचन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकता भागचन्द वर्मा ने किया। अमरनाथ महाराज ने बताया आसुरी शक्तियों के विनाश के लिए आक्रोश हनुमान चालीसा पड़नी चाहिए। कार्यकम के सह संयोजक अजय यादव ने बताया शुभ आशिष गीता के सेकड़ो परिवारों को घर ,घर जाकर कार्यकम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। अनूप टाक, आशीष गोदारा,पंडित कृष्ण मिश्रा,शुभ आशीष सोसाइटी का स्टाफ आदि उपस्थित रहे।