सर्वसमाज वैवाहिक सम्मेलन में शामिल हुए विधायक मनीष यादव

रामनाथ अलग सेवा समिति की ओर से खेजरोली में सर्वसमाज विवाह सम्मेलन

www.daylife.page 

गोविंदगढ/शाहपुरा। कांग्रेस विधायक मनीष यादव रामनाथ अलग सेवा समिति की ओर से खेजरोली में आयोजित सर्वसमाज सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन में शामिल हुए । विधायक यादव ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर नव दम्पतियों को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी साथ ही समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामवातर वर्मा व आयोजनकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

विधायक यादव ने कहां कि सामूहिक विवाह सम्मेलन एक अनुकरणीय कदम है और सभी समाजों को ऐसे आयोजनों के लिए पहल करनी चाहिए। ऐसे आयोजनों से सभी बिरादरी के लोगों में आपसी भाईचारा और सौहार्द स्थापित होता है। गौरतलब है कि रामनाथ अलग सेवा समिति की ओर से सर्व समाज का सप्तम सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन खेजरोली में किया गया है। समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामवतार वर्मा ने विवाह सम्मेलन में पधारे सभी आगुंतकों को आभार व्यक्त किया व भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया।