सांभर में पानी सप्लाई का सिस्टम बिगड़ा, लोग परेशान

जलदाय विभाग ने खुद की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील। सांभर उपखंड मुख्यालय पर कई दिनों से पानी सप्लाई का सिस्टम बिगड़ा हुआ है। नियमित पेयजल सप्लाई के अभाव में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिन मोहल्लों में सुबह पेयजल सप्लाई होती है, वहां कभी शाम को तो कई दिनों के अंतराल से होने से लोगों की दिनचर्या बाधित हो रही है। लंबी गली निवासी मोतीलाल ब्राह्मण ने बताया कि शनिवार को 72 घंटे बाद सप्लाई दी गई है वह भी केवल 15 मिनट पानी दिया है, जो एक परिवार के लिए  है अपर्याप्त है। इसी प्रकार राजपथ इलाके में भी बहतर घंटे बाद भी विभाग पेयजल आपूर्ति नहीं कर सका है। ग्रीष्मकालीन सत्र में बीसलपुर से पानी आपूर्ति 10 लाख लीटर थी लेकिन अब करीब 15 लाख लीटर हो गई है उसके बाद भी लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है।  बताया जा रहा है कि मुगल सिंधी मोहल्ला की तरफ पेजजल सप्लाई खोलने का जिम्मा जिस कार्मिक के पास था उसके हृदयघात के कारण नए कार्मिक को पेयजल सप्लाई खोलने का सिस्टम पता नहीं होने के कारण भी सप्लाई बिगड़ी हुई है, लेकिन विभाग अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पानी सप्लाई के दौरान  सुबह 6:30 बजे लाइट काट दी जाती है, अंधेरा व ठंड होने के कारण लोगों को बहुत पानी भरने में भारी दिक्कत हो रही है। विद्युत सप्लाई बंद करने से सुबह काम पर जाने वाले लोगों को बेजा परेशानी उठानी पड़ती है। सर्दी का मौसम शुरू होने के बाद भी पेयजल सप्लाई के समय में बदलाव करने की जरूरत है, लेकिन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। विद्युत कटौती का समय 7:00 बजे करना चाहिए ताकि लोगों को पानी भरने में कोई दिक्कत नहीं हो। सहायक अभियंता दयाराम का कहना है कि बीसलपुर से सप्लाई में कभी-कभी बाधा हो जाती है जिसके कारण हो सकता है व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकी हो। मैं कल इसे ठीक करवाता हूं और नियमित सप्लाई के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे।