स्व. बृजपाल सिंह यादव स्मृति नवम् एटा पुस्तक महोत्सव
एटा जिले के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है यह पुस्तक महोत्सव : पद्मश्री राजा लक्ष्मण सिंह
फीता काटकर पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन करते जिलाधिकारी एटा श्री प्रेमरंजन सिंह |
उद्घाटन भाषण देते जिलाधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह |
एटा। देश में पुस्तक मेलों का आयोजन समय-समय पर होता रहता है। नयी दिल्ली में प्रति वर्ष होने वाला विश्व पुस्तक मेला और राज्यों की राजधानियों में भी प्रति वर्ष इसी तर्ज पर होने वाले पुस्तक मेले जिनमें देश के ख्यात नामा प्रकाशक भाग लेते हैं,काफी चर्चा में रहते हैं लेकिन उप्र के अलीगढ़ मंडल के अंतर्गत आने वाले एटा जिले के राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में इसी विद्यालय में आज से लगभग 55 बरस पहले शिक्षक, क्रीडा़ध्यक्ष एवं छात्रावास प्रभारी रहे और 90 के दशक में ऊधमसिंह नगर जिले के अंतर्गत गदरपुर राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रहे स्व०श्री बृजपाल सिंह यादव पी०ई०एस० की स्मृति में हर साल लगने वाला पुस्तक महोत्सव अपने आप में विलक्षण इसलिए है कि इसमें जहां समीपस्थ जिलों के हजारों छात्र-छात्राएं-शिक्षक- शिक्षिकाएं, प्रधानाचार्य, अभिभावक व सामान्य जन भाग लेते हैं, वहीं इस दौरान यहां उन छात्र-छात्राओं द्वारा सम सामयिक मुद्दों-विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, रंगोली, पेन्टिंग, पोस्टर, संगीत, गायन, नृत्य, वादन,भाषण प्रतियोगिताओं के साथ-साथ कवि गोष्ठियों के अलावा राष्ट्रीय विषयों सम्बंधी संगोष्ठियों व पत्रकार सम्मेलन का भी आयोजन होता है। साथ ही यहां हाई स्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा में जनपद में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को इसी कालेज की 1970 के दशक की टापर छात्रा रहीं डा० आशा अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया जाता है, उनकी आर्थिक सहायता की जाती है और समाज के प्रबुद्ध वर्ग द्वारा अपने स्वजनों की स्मृति में निर्धन-साधनहीन छात्र-छात्राओं को शिक्षा अध्ययन हेतु अगले शिक्षण सत्र की पाठ्य सामग्री, ज्ञानोपयोगी पुस्तकों, दुनिया के महापुरुषों के संघर्ष शील जीवन चरित से सम्बन्धित पुस्तकें, बैग,स्टेशनरी व अन्य आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है।
जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट करते जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह यादव, सचिव श्री राजीव यादव, आयोजन समिति के संयोजक श्री अनूप द्विवेदी व व्यायाम शिक्षक श्री भारत वीर वर्मा |
बेसिक शिक्षा परिषद के स्टाल का अवलोकन करते शिक्षाविद श्री शिव प्रताप सिंह |
देखा जाये तो इस अनूठे यज्ञ में इसी कालेज के पुरातन छात्र जो वर्तमान में देश-विदेश में उच्च पदों पर आसीन हैं, न केवल भाग लेते हैं बल्कि इस दौरान जहां वह अपने अध्ययन काल के सहयोगियों से मिल अपनी यादें ताजा करते हैं, वहीं इस पुस्तक महोत्सव में सहभागिता कर रहे छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन ही नहीं करते बल्कि अपने अनुभवों से उनका ज्ञानार्जन भी कर जीवन में किस तरह आगे बढा़ जाये, इस हेतु उनका मार्ग दर्शन और दिशा भी प्रदान करते हैं। इस पुस्तक महोत्सव की जो सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां छात्र-छात्राओं को प्रकाशकों द्वारा सस्ती दरों पर न केवल पुस्तकें उपलब्ध करायी जाती हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित पत्रिकाएं भी सस्ते दर पर मिलती हैं। इस पुस्तक महोत्सव की एक विशेषता यह भी है कि इसमें गांधी के अनुयायी और गांधी के विचारों के प्रचार-प्रसार में लगे श्री रमेश भाई द्वारा लगाई गयी राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी फोटो की प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रहती है, वहीं दुनिया के महापुरुषों के सूक्ति वाक्य कहें या उनके अनमोल वचनों, कवियों/शायरों/चिंतकों की प्रमुख कविताओं, शायरी एवं विचारों का भी एक विशेष प्रभाग भी होता है जहां आगन्तुक महापुरुषों के विचारों से लाभान्वित हो अपने जीवन में उनको आत्मसात कर सकें।
छात्राओं द्वारा बनाया रंगोली का अवलोकन करते लोग |
वयोवृद्ध प्राचार्य श्री रामगोपाल सिंह यादव पीईएस को सम्मानित करते आयोजक श्री संजीव यादव, सम्मान समारोह संयोजक श्री महावीर सिंह एवं अन्य शिक्षक |
असलियत में इस पुनीत एवं उत्कृष्ठ प्रयास हेतु इसी कालेज के पुरातन छात्र रहे वर्तमान में मैनपुरी में पदस्थापित जे पी अवार्ड, तिलका मांझी अवार्ड, ग्लोबल अचीवमेंट अवार्ड एवं सोशल वारियर अवार्ड सहित देश के अनेकों ख्यातनामा सम्मानों से सम्मानित उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के ए आर एम श्री संजीव यादव की जितनी भी प्रशंसा की जाये, वह कम है। यह उन्हीं का अप्रतिम प्रयास है कि इस जनपद से गन कल्चर का कलंक मिट सका है और आज जिला बुक कल्चर के लिए जाना जाने लगा है। गौरतलब है कि इस पुस्तक महोत्सव में कालेज के पुरातन छात्र जिन्होंने देश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के बलबूते एक प्रमुख स्थान हासिल किया है, सहभागिता करते हैं, के अलावा देश की जानी-मानी हस्तियां भी शिरकत करती हैं।
बुक स्टाल पर पुस्तकों का अवलोकन करते छात्र-छात्राएं |
विगत 8 वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी 5 से 8 दिसम्बर 2024 को एटा में राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में नवम् पुस्तक महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें देश के प्रख्यात नेशनल बुक ट्रस्ट, राजकमल, वाणी, डायमंड, स्वराज, उत्कर्ष, गार्गी, ज्ञानदीप, ज्ञानोदय, प्रेम प्रवासी, स्टारडम, राधिका, निखिल, विशाल प्रकाशन, अनीता बुक्स, रोहित बुक्स, राज सूर्य प्रकाशन, दलित साहित्य प्रकाशन और आर्थिक निवेश पब्लिकेशंस व गांधी साहित्य व दर्जनों प्रकाशनों की प्रमुख पुस्तकों के लगभग आधा दर्जन वितरकों आदि सहित देश के नामी-गिरामी प्रकाशनों ने सहभागिता की। यही नहीं इस पुस्तक महोत्सव में देश की जानी-मानी हस्तियों ने भी भाग लिया।
बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षण संवाद स्टाल का उद्घाटन करते बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार, साथ में हैं श्री विजय मिश्र, श्री भारत वीर वर्मा एवं श्री राजीव यादव |
अपर जिला न्यायाधीश श्री कमालुद्दीन को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए श्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता साथ में हैं डा. नीतू यादव एवं संगोष्ठी संयोजक डा० ऋचा यादव सदस्य राज्य विधिक सेवा |
इस पुस्तक महोत्सव का 5 दिसम्बर 2024 को जिलाधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह ,आई ए एस द्वारा उदघाटन किया गया। इस अवसर पर सहायक शिक्षा निदेशक श्री कृपाशंकर वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक एटा डा० इंद्र जीत, प्रख्यात गांधीवादी श्री रमेश भाई, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका एटा श्री राकेश गांधी, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य पी ई एस श्री राम गोपाल यादव, राजकीय इंटर कालेज एटा के प्रधानाचार्य श्री सुभाष सिंह चाहर, रोहन लाल चतुर्वेदी सर्वोदय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्री विजय मिश्र, एम जी एच इंटर कालेज मारहरा के प्रधानाचार्य डा० सुधीर गुप्ता, अविनाशी सहाय आर्य इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्री दिनेश चौधरी, राजकीय बालिका इंटर कालेज एटा की प्रधानाचार्या श्रीमती नीतू सिंह, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डा. नीतू यादव, फुटबाल संघ के अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख सिकन्दराराऊ श्री देवेंद्र सिंह यादव 'बंटी', सचिव श्री राजीव यादव 'बाबी', शिक्षाविद एवं श्री राम बाल भारती शिक्षण संस्थान के प्रमुख डा. राम निवास यादव, पूर्व डायट प्राचार्य डा. जितेन्द्र सिंह ,पूर्व प्रवक्ता डायट एवं समाजसेवी श्री शिव प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश भदौरिया, डा. अशोक यादव, जिला व्यायाम शिक्षक श्री भारत वीर वर्मा, पंचायत राज अधिकारी श्री नरेंद्र सिंह यादव एवं राज्य विधिक सेवा की सदस्य डा. ऋचा यादव, प्रधानाचार्य श्री मनोज तिवारी ,श्री सुशील यादव प्रधान एवं श्री मेघाव्रत शास्त्री सहित जिले के प्रमुख शिक्षाविदों, समाजसेवियों, अधिकांश प्रधानाचार्यों, प्रशासनिक अधिकारियों आदि की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
गांधी के ट्रस्टीशिप के सिद्धांत विषय पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डा० संदीप पाण्डेय |
संगोष्ठी को सम्बन्धित करते प्रख्यात पर्यावरणविद पद्मश्री राजा लक्ष्मण सिंह |
अपने उद्घाटन भाषण में जिलाधिकारी श्री प्रेमरंजन सिंह ने कहा कि यह पुस्तक महोत्सव जिले के युवाओं के लिए एक बेहतर प्रयास है, प्रेरणास्पद है। पुस्तकें व्यक्ति के जीवन की सबसे अच्छी मित्र होती हैं। पुस्तकें छात्र-छात्राओं के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निबाहती हैं। वह हमें जीवन जीने की कला ही नहीं सिखातीं, बल्कि जीवन में उचित मार्गदर्शन भी करती हैं। आज जरूरत इस बात की है कि छात्र-छात्राएं इंटरनेट मीडिया के इस दौर में पुस्तकों के महत्व को न नकारें, उसके महत्व को स्वीकार करें, समझें और उनका अनवरत अध्ययन भी करें। उन्होंने प्रधानाचार्यों से अपने विद्यालय के पुस्तकालय हेतु पुस्तकें क्रय करने का निर्देश देते हुए कहा कि डिजीटल लाइब्रेरी के मौजूदा दौर में आज भी पुस्तकों के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रकाशकों के स्टाल का निरीक्षण किया और वहां पुस्तकों का अवलोकन भी किया। साथ ही छात्राओं द्वारा बनायी गयी रंगोली का अवलोकन किया और छात्राओं के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग और मिशन शिक्षण संवाद द्वारा लगे स्टाल का भी निरीक्षण किया और उनके पुस्तक महोत्सव के अवसर पर किये गये इस पहले प्रयास की काफी सराहना की।
महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज की छात्राओं के स्टाल पर सहपाठी छात्राओं के बनाये व्यंजनों का स्वाद लेती छात्राएं |
बी पी एस हास्पिटल द्वारा लगाये शिविर में रक्त एवं शुगर की जांच कराते हुए |
जिलाधिकारी ने पुस्तक महोत्सव की अपार सफलता हेतु पुस्तक महोत्सव के आयोजक ए आर एम श्री संजीव यादव और उनकी समस्त टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में इस तरह का प्रयास न केवल प्रशंसनीय है बल्कि सराहनीय भी है। इस अवसर पर सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक श्री कृपाशंकर वर्मा ने कहा कि यह आयोजन जिले के युवाओं के लिए मील का पत्थर बनेगा। यह अप्रतिम है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है। जिला विद्यालय निरीक्षक एटा डा० इंद्र जीत ने कहा कि जिले के इतिहास में यह आयोजन इसलिये भी महत्वपूर्ण है कि यह युवाओं को एक नयी दिशा देने का स्तुतियोग्य प्रयास है। इसके लिए आयोजक श्री संजीव यादव ए आर एम मैनपुरी, संयोजक श्री अनूप दुबे और उनकी समस्त टीम शत शत बधाई की पात्र है।
पत्रकार सम्मेलन में जाते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्याम नारायण सिंह, साथ में हैं वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश भदौरिया |
पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते एडीजीपी श्री अंशुमान यादव |
महोत्सव में मिशन शिक्षण संवाद टीम के स्टाल का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार ने करते हुए कहा कि इस स्टाल का प्रमुख उद्देश्य बेसिक स्कूलों में चल रही सभी योजनाओं और मिशन शिक्षण संवाद द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी से समाज को अवगत कराना था। मिशन शिक्षण संवाद, शिक्षा के उत्थान, शिक्षकों के सम्मान और मानवता के कल्याण हेतु कार्यरत स्वैच्छिक स्वयंसेवी शिक्षकों का एक समूह है जो छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है जिसके तहत नैतिकता, योगाभ्यास, परीक्षा से प्रतियोगिता तक, स्वरांजलि व काव्यांजलि, दैनिक सृजन, ग्राम्य व बाल्यरत्न व संवाद आदि विभिन्न स्तंभों के माध्यम से विद्यालयों में आ रहे बदलाव की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। रोजगार परक शिक्षा अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कालेज एटा की छात्राओं द्वारा 'खाना - खजाना' नामक स्टाल का जिलाधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह आई ए एस द्वारा उदघाटन किया गया। वहां न केवल छात्राओं द्वारा उनके बनाये व्यंजनों से सम्बन्धित आगंतुकों को जानकारी दी गयी, वहीं आगंतुकों-अतिथियों ने उनके बनाये सुस्वादु व्यंजनों का सेवन किया और इस प्रयास हेतु कालेज की प्रधानाचार्या डा. नीतू यादव, उपस्थित शिक्षिकाओं और छात्राओं को भूरि-भूरि बधाई भी दी।
बालिका को पाठ्य सामग्री, स्टेशनरी सहित बैग प्रदान करते एडीजीपी श्री अंशुमान यादव एवं श्री संजीव यादव, साथ में हैं पूर्व डायट अधिकारी शिक्षाविद श्री शिव प्रताप सिंह |
सदस्य विधान परिषद श्री आशीष यादव को स्मृति चिन्ह भेंट करते ब्लाक प्रमुख श्री देवेंद्र यादव, पंचायत राज अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह, फुटबाल संघ सचिव श्री राजीव यादव व प्रधान श्री शैलू यादव |
इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज एटा के स्थापना के 111वें वर्ष के उपलक्ष्य में कालेज के प्रवक्ता एवं पूर्व कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री महावीर सिंह यादव के संयोजकत्व में महोत्सव के आयोजक श्री संजीव यादव ,फुटबाल संघ के सचिव श्री राजीव यादव आदि द्वारा पूर्व प्रधानाचार्यों सर्वश्री रामगोपाल सिंह, श्री रामवीर सिंह, श्री कृष्णपाल सिंह, श्री केदार सिंह वर्मा व श्री सुभाष सिंह चाहर सहित 21 शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर व शाल ओढा़कर सम्मानित किया गया। यही नहीं इस अवसर पर डा०ऋचा यादव सदस्य राज्य विधिक सेवा के संयोजकत्व में महिला सशक्तिकरण विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अपर जिला जज न्यायमूर्ति श्री कमालुद्दीन ने अपने सम्बोधन में महिलाओं से अपना लक्ष्य निर्धारण करने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि आप आगे बढे़ं और अपने अधिकारों की रक्षा हेतु गैर-बराबरी के खिलाफ संघर्ष करें। संगोष्ठी की मुख्य वक्ता शिक्षाविद डा० सुनीता सक्सैना ने महिलाओं से जहां अपनी क्षमताओं का जीवन के उत्थान में बढ़-चढ़कर उपयोग करने का आह्वान किया, वहीं वन स्टाप सेंटर की सुश्री जागृति चतुर्वेदी ने महिलाओं से निर्भीक होकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आगे बढ़ने की अपील की।
इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु नौजवानों के मार्गदर्शन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 43वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक आईपीएस श्री आदित्य वर्मा ने बच्चों में लीडरशिप विकसित करने के तौर तरीकों और उसके व्यावहारिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जबकि आप अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त होकर समर्पित रहें। इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज एटा की प्रवक्ता डा० शिवानी यादव ने जहां बच्चों को चरणबद्ध तरीके से तैयारी करने व आगे बढ़ने पर बल दिया, वहीं चार्टर्ड एकाउन्टैंट श्री प्रतीक आमौरिया ने प्रतियोगी परीक्षाओं के संदर्भ में जानकारी देते हुए बच्चों को आगे बढ़ने पर बल दिया और उन्हें सफलता प्राप्ति हेतु टिप्स भी दिये तथा उद्देश्य के लिए लक्ष्य से भटकने से बचने के प्रति सजग रहने पर बल दिया।
पुस्तक महोत्सव में 6 दिसम्बर को आयोजित " गांधी का ट्रस्टी शिप का सिद्धांत व पर्यावरण " विषय पर आयोजित संगोष्ठी में एशिया के नोबल पुरस्कार कहे जाने वाले रेमन मैगसैसे पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता डा० संदीप पाण्डेय ने पुस्तक महोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह केवल एक महोत्सव नहीं, विचारों और प्रतिभाओं का अनूठा संगम है। उन्होंने समाज में व्याप्त आर्थिक गैर-बराबरी पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सारी दुनिया के विकसित देशों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त प्रदान की जाती हैं। यह विडम्बना है कि हमारे देश में आजादी के सात दशकों बाद भी ये सुविधाएं जनता के लिए सपना बनी हुयी हैं।यहां गैर-बराबरी सबसे बड़ा और गंभीर मुद्दा है। दुख इस बात का है कि इस सवाल पर सब मौन हैं। प्रसिद्ध पर्यावरणविद, जल संचय की टांका प्रणाली के माध्यम से राजस्थान में जल संचय का अनूठा उदाहरण पेश करने वाले पद्मश्री राजा लक्ष्मण सिंह ने गांधी के ट्रस्टीशिप के सिद्धांत, स्वराज और आर्थिक गैर-बराबरी पर उनके दर्शन पर सिलसिलेवार प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक युग में भी गांधी दर्शन की प्रासंगिकता को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि गांधी ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने पर्यावरण पर दुनिया को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य करने का काम किया। सही मायने में वह एक महान युगदृष्टा और विलक्षण पर्यावरण विज्ञानी थे। एटा जिले के लिए यह पुस्तक महोत्सव एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जिसके लिए आयोजकों श्री संजीव यादव ,संयोजक श्री अनूप दुबे और उनकी टीम साधुवाद की पात्र है। पुस्तक महोत्सव की अपार सफलता आयोजन समिति के अनथक परिश्रम का जीवंत प्रमाण है। संगोष्ठी का संचालन प्रख्यात गांधीवादी श्री रमेश भाई ने किया।
महोत्सव के अंतिम दिन नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं |
पुस्तक महोत्सव के दौरान आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित पत्रकारिता से जुड़े विशिष्ट लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों ने समाज में पत्रकारिता की भूमिका पर गहन चर्चा की। इस अवसर पर सहायक महानिदेशक सी आर पी एफ श्री अंशुमान यादव आई पी एस ने कहा कि पुस्तकें बुद्धिजीवी वर्ग का निर्माण करती हैं। एटा जैसे जिले में पुस्तक महोत्सव का आयोजन गौरव की बात है। पुस्तकें केवल खरीदना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि लिखने का प्रयास भी करना चाहिए। अध्ययन ही व्यक्ति के उत्तरोत्तर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करता है। जहां तक पत्रकारिता का सवाल है, वर्तमान में पत्रकारिता बहुत ही चुनौतीपूर्ण हो गयी है। ऐसे में पत्रकार का दायित्व बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि उसके ऊपर समाज और देश की वास्तविक तस्वीर उजागर करने की जिम्मेदारी होती है। मुख्य विकास अधिकारी डा. अवधेश कुमार वाजपेयी ने कहा कि आज के दौर में यदि सुबह-सुबह अखबार न मिले तो पूरा दिन नीरस सा लगता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्याम नारायण सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में सिर्फ स्वतंत्रता की बात की जाती है, जबकि शेष सभी कर्तव्यों और अधिकारों की डोर से बंधे हुए हैं। लेकिन समाज का आइना दिखाने का काम पत्रकारिता ही करती है। सदस्य विधान परिषद् श्री मानवेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में यदि हमें पत्रकारिता की साख बचानी है तो पत्रकार को समाज के सामने कोई भी खबर छुपानी नहीं चाहिए। बल्कि उसे उजागर कर पत्रकारिता के दायित्व का निर्भीकता से निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री राहुल गुप्त, एटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री देवेश पाल सिंह व हिन्दुस्तान के ब्यूरो चीफ श्री शैलेंद्र उपाध्याय ने भी अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि जरूरत इस बात की है कि हम क्षणिक स्वार्थ के लिए धनपतियों या बाहुबलियों के हाथों अपनी कलम को गिरवी न रखें और पत्रकारिता के शीर्ष स्तंभों द्वारा स्थापित मानदंडों पर खरा उतरने का प्रयास करें। सम्मेलन का संचालन एबीपी न्यूज के प्रमुख संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश भदौरिया ने किया।
हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र साथ में हैं डा० आशा अग्रवाल एवं शिक्षाविद डा. प्रेमीराम मिश्रा |
पुस्तक महोत्सव में इस बार तमाम प्रतियोगिताओं की थीम 'पुस्तकें हमारी विरासत' रही। रंगोली प्रतियोगिता हो या वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता हो या पेन्टिंग या फिर पोस्टर प्रतियोगिता जिसमें जिले के दर्जनों इंटर कालेजों की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, का अतिरेक पुस्तक महोत्सव के प्रांगण में देखते ही बनता था। छात्र-छात्राओं द्वारा इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में की गयी प्रस्तुतियों व उनके द्वारा दी गयी जानकारियों ने उपस्थित जनों और निर्णायकों को हतप्रभ कर दिया। महोत्सव के दौरान आयोजित समस्त प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल के सदस्यों में सर्वश्री अनूप कुमार द्विवेदी, श्री संजीव शर्मा,श्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, श्री विजय मिश्रा, डा. सुधीर गुप्ता, डा०नीतू यादव, डा. ऋचा यादव, श्री मनोज तिवारी, श्रीमती प्रीति राघव, श्रीमती मंजू दुबे आदि की उल्लेखनीय भूमिका सराहनीय रही। प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस बार बी पी एस हास्पिटल द्वारा पुस्तक महोत्सव में लगाया गया रक्त, रक्त चाप,मधुमेह सहित स्वास्थ्य जांच शिविर सर्वत्र सराहना - प्रशंसा का केन्द्र रहा जहां अधिकांश आगन्तुकों-अतिथियों ने रक्त, रक्त चाप एवं मधुमेह की जांच कराई। इस हेतु आयोजकों ने बी पी एस अस्पताल प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
पुस्तक महोत्सव के समापन पर महोत्सव की सफलता हेतु सभी उपस्थित विशिष्ट जनों, अतिथियों, प्रकाशकों व अपनी टीम का आभार व्यक्त करते आयोजक ए आर एम श्री संजीव यादव |
पुस्तक महोत्सव के समापन के अवसर पर आयोजक ए आर एम श्री संजीव यादव ने अपने सम्बोधन में आयोजन की अपार सफलता हेतु जहां प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षा अधिकारियों, विद्यालयों के शिक्षक-प्रधानाचार्यों, अभिभावकों व समाज के प्रबुद्धजनों - समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया, वहीं अपने अप्रतिम सहयोगी आयोजन समिति के संयोजक, उत्तर प्रदेश फुटबाल टीम के कोच श्री अनूप द्विवेदी,समिति के सदस्यों एवं मित्रगणों सर्वश्री देवेंद्र यादव, श्री नरेन्द्र सिंह, श्री संजय शर्मा, डा. सुधीर गुप्ता, श्री राजीव यादव, श्रीमती नीतू राघव, डा. नीतू यादव, श्री भारत वीर वर्मा, डा. ऋचा यादव, श्री मनीष दुबे, श्री मनोज तिवारी, डा. अनुमित द्विवेदी, श्री राजीव वर्मा, श्री शैलेन्द्र गुप्ता, श्री पद्मेश कुमार वार्ष्णेय,श्री ब्रजेश कुमार, श्री सतेन्द्र कश्यप, श्री संजय सिंह, श्री बिम्बसार बौद्ध, श्री विश्रांत कुलश्रेष्ठ, श्री सुशील यादव प्रधान, डा. सुमन लता यादव, कोच श्री मनोज कुमार, श्री सतेन्द्र कश्यप, श्री राजवीर सिंह, श्री अर्जुन सिंह, श्री सेवाराम आदि का भी आभार व्यक्त करता हूं जिनके अथक परिश्रम और सहयोग के बलबूते ही यह प्रयास सफलीभूत हुआ। पुस्तक महोत्सव की उत्तरोत्तर प्रगति का आधार आपका सहयोग और समर्थन है। हम आशा करते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि आपके सहयोग-समर्थन के बलबूते भविष्य में पुस्तक महोत्सव के इस पुनीत और पावन प्रयास को और नयी ऊंचाइयां प्रदान करने और इसके माध्यम से एक बेहतर समाज के निर्माण में समर्थ होंगे। इस वर्ष भी पुस्तक महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को गत वर्ष की भांति ही आगामी 01 फरवरी से 9 फरवरी 2025 में दिल्ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित विश्व पुस्तक मेले का निशुल्क पुस्तक महोत्सव समिति द्वारा भ्रमण कराया जायेगा। इस बार दुखद यह रहा कि पुस्तक महोत्सव के संरक्षक देश के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात पर्यावरणविद हमारे अग्रज श्री ज्ञानेन्द्र रावत का लम्बी बीमारी के कारण हम सब उनके सानिध्य से वंचित रहे, इसका हम सबको बेहद दुख है। हम आशा करते हैं कि वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ कर हमें पूर्व की भांति अपना स्नेह व आशीर्वाद प्रदान करेंगे। इसी के साथ मैं पुस्तक महोत्सव की आयोजन समिति के सभी सदस्यों की ओर से आप सभी को नव वर्ष की बधाई देता हूं और अगले वर्ष इसी प्रांगण में आयोजित पुस्तक महोत्सव में आपको आमंत्रित करता हूं। आपका आगमन और आपका सहयोग हमें संबल प्रदान करेगा।
प्रस्तुति : संजय शर्मा, राकेश भदौरिया, डा० नीतू यादव, डा०ऋचा यादव, शैलेन्द्र गुप्ता, प्रीति रावत, मनोज तिवारी, पवन यादव एवं कबीर यादव।