'चिल्ड्रन्स डे' के मौके पर फ्रूट डेकोरेशन व फैंसी ड्रेस कम्पीटिशन

हरे कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल मानसरोवर 


www.daylife.page 

जयपुर। चिल्ड्रन्स डे के अवसर पर हरे कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में फैंसी ड्रेस व फ्रूट डेकोरेशन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। बच्चों ने अलग अलग तरह की ड्रेस पहन कर चाचा नेहरू, रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चंद्र बोस, मिस इंडिया व अन्य भारत की प्रतिभाओं को मूर्त रूप दिया। आद्रिति गोयल को लक्ष्मी बाई बनने पर प्रथम  व रियांश को पुलिस ऑफिसर बनने पर द्वितीय तथा नवीषा खंडेलवाल को सीता माता का रूप धरने पर तृतीय पुरस्कार दिया गया। प्रधानाध्यापिकाँ नीलम सक्सेना ने शॉलू मैम, पूनम मैम  व सभी टीचर्स व स्टूडेंट्स को चिल्ड्रन्स डे की बधाई दी।