तालाब में डुबने से गाय की मौत

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। उपखंड के ग्राम जवाली में बुधवार  सुबह लावारिस गाय के तालाब के गहरे पानी में डुबने से गाय की मौत हो गई। गाय की मौत की सूचना मिलने पर पूर्व सरपंच सुरेश यादव ,श्योजीराम यादव, महबूब लोहार मौके पर पहुंचे  मौके पर पहुंचने के बाद झिराना थाने में व नोडल पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रामावतार गोयल पशुधन सहायक हरिराम यादव पशु मित्र शंकर लाल यादव आदि मौके पर पहुंच कर गाय को रस्सी की सहायता से तालाब के पानी से बाहर निकला गया। डॉक्टर रामावतार गोयल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया । व जेसीबी मशीन की सहायता से गड्ढा खोदकर गाय को दफन किया गया इस मौके पर  मदन यादव, सीताराम यादव, शंकर लोनीवाल, आसाराम जागीरदार, राजेश शर्मा, हनुमान हरिजन, हेमराज यादव आदि ग्रामीण मौजूद रहे।