www.daylife.page
जयपुर। जयपुर फाउंडेशन के उपलक्ष में वर्गो संस्कृति संस्था की ओर से ऑल सेंट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल श्री गणेश कॉलोनी नियर कृष्ण कॉलोनी नियर पुष्प गार्डन रामगढ़ मोड जयपुर में कार्यक्रम किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय निदेशक पप्पू शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके शुरुआत की इसके बाद सूचना मंत्री सुनील जैन ने हास्य कॉमेडी के माध्यम से बच्चों को हंसा हंसा कर हवा महल जयगढ़ अल्बर्ट हॉल सरगा सूली जंतर मंतर आदि के बारे में प्रश्न पूछे बच्चों ने सोच समझकर बड़े रोचक तरीके से प्रश्नों का जवाब दिए।
विद्यालय डायरेक्टर पप्पू शर्मा ने बच्चों को राजस्थान जयपुर के पर्यटन स्थल के बारे में विस्तार जानकारी दी और उन्हें अवगत कराया। कार्यक्रम में समाजसेवी संजय कुमार सिंह बाल कलाकार शिवम राज सिंह युवा क्रिकेटर शुभम सिंह की ओर से हर्ष कुमार सैनी रेहान मिर्जा माहनूर मोहम्मद जुनेद एहसान सही सवालों का जवाब देकर गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनीता शर्मा ने सभी देशवासियों को जयपुर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी तथा इस कार्यक के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।