टोंक। टोंक की शाही जामा मस्जिद में नजीब खान की बेटी का निकाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर टोंक की अनेक जानीमानी शख्सियत, बिजनसमैन, नवाब शाहिबजादा अमानत अली खान, पूर्व पार्षद ज़ाकिर खान, साहबजादा रफीक खान, साहबजादा सलीम खान शामिल हुए। वैवाहिक जोड़े को टोंक रियासत के खानदानी लोगो ने भी मुबारकबाद दी।
टोंक की शाही मस्जिद में नजीब खान की बेटी का निकाह हुआ
www.daylife.page