www.daylife.page
जयपुर। ऑल इण्डिया दारूल काज़त (शहर काज़ियों का संगठन) ने सम्पूर्ण राजस्थान के लिए ज़ाकिर खान को अपना मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।
यह जानकारी सम्पूर्ण भारत के लिए काम कर रहे शहर काज़ियों के संगठन ने ज़ाकिर खान को नियुक्ति पत्र के रूप में दी है। ज़ाकिर खान ने संगठन को भरोसा दिलाया है कि पूरी शिद्दत के साथ राजस्थान प्रदेश के लिए मैं मीडिया कार्य का प्रभार निभाउंगा।